छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: मजे से चल रहा है फर्जी डॉक्टरों का गोरखधंधा, जिले में करीब 700 अवैध चिकित्सक - एसडीएम को निर्देश

जिले में इन दिनों झोलाझाप डॉक्टर बेखौफ होकर धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं, जिनके चुंगुल में बेगुनाह मरीज फंसते चले जाएंगे जो बिना निमंत्रण के मौत को बुलावे से कम नहीं हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.

फर्जी डॉक्टरों का गोरखधंधा

By

Published : Jun 28, 2019, 9:50 PM IST

बेमेतरा:जिले में इन दिनों बिना डिग्री धारी डॉक्टर बेखौफ होकर धड़ल्ले से अपना गोरखधंधा चला रहे हैं, जिले में जिनकी संख्या हजारों की तादाद में है. इन फर्जी डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं और बेखौफ होकर धड़ल्ले से अपना काला कारोबार चला रहे हैं.

फर्जी डॉक्टरों का गोरखधंधा

बता दें कि बेमेतरा जिले के ग्रामीण इलाकों में बिना डिग्री वाले डॉक्टर बेखौफ होकर अपना पांव पसार रहे हैं. बेमेतरा, नवागढ़, साजा, अंधियारखोर, थानखम्हरिया समेत देवकर में झोलाछाप डॉक्टरों की फौज है. ये बिना डिग्री के इलाज कर रहे हैं और खुद ही बिना लाइसेंस के दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं. इससे जिले में कई बार गलत इलाज की वजह से बवाल भी हुआ, लेकिन प्रशासन अब तक चुप्पी साधे बैठा हुआ हैं..

पढ़ें: शर्मनाक: राखी के रिश्ते को किया शर्मसार, भाई ने लूट ली मासूम बहन की आबरू

700 डॉक्टर अवैध
इलाके में बड़े पैमाने पर संचालित अवैध अस्पतालों में कई बार गलत इलाज की वजह से मरीजों में हादसे का शिकार होने का डर बना रहता है. इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि जिले में लगभग 700 डॉक्टर अवैध हैं, जिसके जांच के लिए एसडीएम को निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details