छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: खारुन नदी के पास अधजली अवस्था में मिली व्यापारी की लाश, इलाके में फैली सनसनी - खारुन नदी

खारुन नदी के पास से एक युवक की अधजला शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान बेरला के रहने वाले प्रदीप कुमार निर्मलकर के रूप में हुई है और यह पेशे से व्यापारी था.

व्यापारी की लाश

By

Published : Mar 16, 2019, 9:00 AM IST

बेमेतरा: जिले के धरसींवा में खारुन नदी के पास से एक युवक की अधजला शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान बेरला के रहने वाले प्रदीप कुमार निर्मलकर के रूप में हुई है और यह पेशे से व्यापारी था. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसतराई के निकट खारुन नदी किनारे अधजली अवस्था में एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान प्रदीप कुमार निर्मलकर के रूप में हुई जो कि गांव सांकरा बेरला का रहने वाला था और यह जमीन खरीदी बिक्री का कारोबार करता था.

बता दें कि बेरला के सांकरा से संबंधित पखवाड़े भर में जलने की यह दूसरी घटना सामने आई है और दोनों ही घटना में एक ही आरोपी के होने का शक गहरा रहा है. पहली घटना 6 मार्च की है, जिसमें 10 साल की बच्ची को अज्ञात आरोपी ने केरोसिन डालकर आग लगाई थी अब उसी गांव के रहने वाले युवक प्रदीप की अधजली अवस्था में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details