Gurudayal Singh Banjare Reached Nawagarh: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अधिकारियों को क्यों लगाई फटकार ?
Gurudayal Singh Banjare Reached Nawagarh: गुरुदयाल सिंह बंजारे शनिवार को नवागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे. यहां जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
गुरुदयाल सिंह बंजारे
By
Published : Jul 1, 2023, 8:31 PM IST
नवागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय
बेमेतरा: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे नवागढ़ के जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे. यहां शनिवार को बंजारे ने अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली. संसदीय सचिव ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
खनिज अधिकारी को लगाई फटकार: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने नवागढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर नाराजगी जताई है. इसे लेकर खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर को फटकार लगाई. अर्चना ठाकुर को अवैध खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की बात कही है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे नवागढ़ के अंतिम छोर में बसे अमलडीहा में अवैध पत्थर खनन पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे.
" ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों को पंप कनेक्शन और लंबित बिजली प्रकरण का निराकरण तत्काल करने की बात कही गई है. बारिश के पहले टूटे पुल और पुलिया की जरूरत अनुसार मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा." : गुरुदयाल सिंह बंजारे, संसदीय सचिव
बिजली, पानी, सड़क व्यवस्था को लेकर संसदीय सचिव ने दिया निर्देश:नवागढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक में संसदीय सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल, शाला, आश्रमों में सभी बच्चों के जरूरत की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही स्कूलों में मरम्मत कार्य को कराने का निर्देश भी दिया.जल जीवन मिशन के तहत बिछाए जा रहे पाइप लाइन के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा बीज वितरण और किसानों की समस्याओं को लेकर भी उन्होंने चर्चा की.