बेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में गोवर्धन पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. छत्तीसगढ़ी परंपरा में दिवाली के दूसरे दिन ये त्योहार मनाया जाता है, इस दिन रीति-रिवाजों के साथ गाय की पूजा की जाती है. जिले में भी गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया गया, जहां गोबर से बने गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई.
जिले के गांव में गौठान के पास सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा की गई, जहां शाम को यादव समाज के लोगों ने राउत नाचा करते हुए बछिया की पूजा की,जिसके बाद यदुवंशियों ने सामूहिक नृत्य किया.