छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: पीजी कॉलेज में नामांकन में धांधली, सवाल पूछने पर प्राचार्य दे रहे आत्महत्या की धमकी - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा पीजी कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगा है. छात्रों का कहना है कि राजनीतिक दबाव में प्राचार्य परीक्षा में कम अंक पाने वाले छात्रों को एडमिशन दे रहे हैं. जबकि मेरिट लिस्ट में अच्छे नंबर पाने वाले को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है.

छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत

By

Published : Aug 3, 2019, 12:47 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चालू हो गई है. युवा अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसी क्रम में कुछ कॉलेजों में नामांकन के नाम पर बड़ी गड़बड़ी की खबरें आई है.

नामांकन प्रक्रिया में धांधली

नामांकन प्रक्रिया में धांधली
बेमेतरा के सबसे पुराने पीजी कॉलेज में कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर नामांकन में धांधली का आरोप लगाया है. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य राजनीतिक दबाव में आकर परीक्षा में कम प्रतिशत लाने वाले छात्रों को एडमिशन दे रहे हैं. जबकि अच्छे प्रतिशत होने के बावजूद कई छात्रों को एडमिशन नहीं मिला है. छात्रों का आरोप है कि कई ऐसे छात्रों को एडमिशन नहीं दिया गया है, जिनका नाम मेरिट लिस्ट में काफी ऊपर है.

प्राचार्य दे रहे आत्महत्या की धमकी
इधर, प्राचार्य छात्रों को आत्महत्या की धमकी दे रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अगर उनसे इस बारे में सवाल किया जाएगा तो वे आत्महत्या कर लेंगे. मामले में छात्रों ने कलेक्टर से भी शिकायत की है. जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. एक छात्रा हिमानी धृतलहरे ने बताया कि वो एम कॉम में एडमिशन के लिए आई थी, लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं दिया गया.

पढ़े:अंतागढ़ टेप कांड : फिरोज सिद्दीकी को सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश

नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता का दावा
मामले में जब ETV भारत ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीडे से बात की तो उनका कहना है कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हुई है और पारदर्शिता रखी गई है. प्राचार्य ने कहा कि सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए काउंसलिंग हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details