छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बच्ची से दुष्कर्म मामले में पूर्व सैनिक ने एसपी से मांगी उग्र आंदोलन की अनुमति - bemetara 8 year old girl raped case

बेमेतरा में 2 जून को 8 साल की मासूम से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस अब तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है, जिसे लेकर पूर्व सैनिक ने भी एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही तीन दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की अनुमति मांगी है.

rape case of minor girl in bemetara
बच्ची से दुष्कर्म मामले में न्याय की मांग

By

Published : Jun 11, 2020, 7:46 PM IST

बेमेतरा:जिले में 2 जून को 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. इधर, नगरवासी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि लगातार दोषियों को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व सैनिक ने भी एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही तीन दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की अनुमति मांगी है.

पूर्व सैनिक ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

शहर के समाजसेवी और नौ सेना के पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह चौहान ने बेमेतरा एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व सैनिक ने कहा है कि मासूम को घर से किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देकर उसे सड़क से दूर निर्मम अवस्था में फेंक दिया गया था, आज हफ्तेभर बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

कार्रवाई की मांग

नौ सेना के पूर्व सैनिक ने ज्ञापन में लिखा है कि इस तरह के किडनैपिंग और बलात्कार जैसी वारदात से पूरा बेमेतरा जिला सहमा हुआ है. जिला के लोग घर के छोटी बच्चियों की सुरक्षा के लिए बहुत परेशान हैं. ज्ञापन में उन्होंने मामले में जल्द से जल्द दोषी को पकड़कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

उग्र आंदोलन की मांगी अनुमति

एसपी को सौंपे ज्ञापन में पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि अगर 3 दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस स्थिति में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच समिति से मांग करेंगे. साथ ही बेमेतरा सोशल मीडिया ग्रुप के सक्रिय सदस्य पीड़ित परिवार के साथ मिलकर सिटी कोतवाली के सामने उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इसके लिए पूर्व सैनिक ने 15 जून को आंदोलन और थाना का घेराव करने की अनुमति की मांग की है.

समाजसेवी पहले भई सौंप चुके हैं ज्ञापन

बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह संयोजक दुर्गेश वर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने की वजह से सोमवार को समाजसेवी शिवम तिवारी ने फिर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है. शहर के लोग भी लगातार आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

गृहमंत्री ने एसपी को दिए थे निर्देश

जानकारी मिलने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल से फोन पर बात कर आरोपी को जल्द से जल्द पड़कने का निर्देश दिए थे.

पढे़ं:बेमेतरा: दुष्कर्म पीड़ित मासूम के परिजन से मिले पूर्व विधायक लाभचंद बाफना

हफ्तेभर बीत जाने के बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर

पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने बीते दिनों पीड़ित के परिवार से मुलाकात की थी. वहीं हफ्तेभर बीत जाने के बाद भी दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details