बेमेतरा:जिले में 2 जून को 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. इधर, नगरवासी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि लगातार दोषियों को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व सैनिक ने भी एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही तीन दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की अनुमति मांगी है.
शहर के समाजसेवी और नौ सेना के पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह चौहान ने बेमेतरा एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व सैनिक ने कहा है कि मासूम को घर से किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देकर उसे सड़क से दूर निर्मम अवस्था में फेंक दिया गया था, आज हफ्तेभर बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
कार्रवाई की मांग
नौ सेना के पूर्व सैनिक ने ज्ञापन में लिखा है कि इस तरह के किडनैपिंग और बलात्कार जैसी वारदात से पूरा बेमेतरा जिला सहमा हुआ है. जिला के लोग घर के छोटी बच्चियों की सुरक्षा के लिए बहुत परेशान हैं. ज्ञापन में उन्होंने मामले में जल्द से जल्द दोषी को पकड़कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
उग्र आंदोलन की मांगी अनुमति
एसपी को सौंपे ज्ञापन में पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि अगर 3 दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस स्थिति में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच समिति से मांग करेंगे. साथ ही बेमेतरा सोशल मीडिया ग्रुप के सक्रिय सदस्य पीड़ित परिवार के साथ मिलकर सिटी कोतवाली के सामने उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इसके लिए पूर्व सैनिक ने 15 जून को आंदोलन और थाना का घेराव करने की अनुमति की मांग की है.