बेमेतरा : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बेमेतरा पहुंचे. पूर्व सीएम रायपुर से कवर्धा जाते वक्त बेमेतरा रेस्ट हाउस में रुके. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया जारी है,रायपुर से लेकर बेमेतरा तक जो समाचार मिल रहे हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दावा, निकाय चुनाव में बीजेपी की होगी जीत - बीजेपी की जीत
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बेमेतरा पहुंचे. उन्होने बीजेपी की जीत का दावा किया है.
पूर्व सीएम ने कहा कि अब तक मतदान का प्रतिशत करीब-करीब 40 से 45 फीसदी है, छत्तीसगढ़ में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि बीजेपी को नगर निगम और पंचायत चुनावों में स्पष्ट बहुमत मिलेगा, प्रदेश भर के 2800 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी के ही मेयर,अध्यक्ष और सभापति बीजेपी के ही होंगे. बता दें कि पूर्व सीएम कर्वधा के लिए रवाना हो गए है.
नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार 161 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत में चुनाव के लिए वोटिंग जारी है . इसके लिए प्रदेश भर में कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग हो रही है. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी.