छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमानक धान खरीदी पर प्रशासन की सख्ती, दो अधिकारियों पर गिरी कार्रवाई की गाज

बेमेतरा जिला प्रशासन ने अमानक धान खरीदी को लेकर दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.

FIR's instructions against an officer and one suspended in bemetara
दो अधिकारियों पर कार्रवाई

By

Published : Dec 8, 2019, 8:19 PM IST

बेमेतरा : जिले में अमानक धान खरीदी को लेकर दो अधिकारियों पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. बेरला ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति, भिंभौरी के नोडल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं SDM को समिति प्रबंधक पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

दो अधिकारियों पर कार्रवाई

रविवार को बेरला के SDM, नायब तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक ने सेवा सहकारी केंद्र भिंभौरी का औचक निरीक्षण किया, जहां 155 बोरों में कुल 64 क्विंटल अमानक धान खरीदी की जा रही थी, जिस पर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक भीमराव खोब्रागढ़े को कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही करते पाया गया, जिस पर कलेक्टर ने SDM को FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें :धान खरीदी को लेकर सरकारी नियमों से किसान परेशान, आंदोलन की तैयारी

नोडल अधिकारी निलंबित

समिति के नोडल अधिकारी राजेश वर्मा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है. जिले में अवैध धान खरीदी, परिवहन और भंडारण पर प्रशासन लागतार छापामार कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details