छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: भाजपा नेता के खलिहान में लगी आग, 12 एकड़ की तैयार फसल हुई खाक

बेमेतरा जिला में आगजनी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को एक बार फिर भाजपा नेता के खलिहान में आग लग गई. जिससे 12 एकड़ के धान की फसल जलकर खाक हो गई.

fire in the barn of bjp leader
भाजपा नेता के खलिहान में आग

By

Published : Nov 8, 2020, 9:14 PM IST

बेमेतरा: खंडसरा के पास चमारी गांव में भाजपा नेता फिरतुराम साहू के खलिहान में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई. जिससे कटी हुई धान की फसल जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि यहां 12 एकड़ की खेत का धान जल गया. अनुमान के मुताबिक करीब 20 गाड़ी धान और पैरा जलकर खाक हो गया है. आग की लपटें बढ़ती जा रही थी. जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. परिवार के सदस्य दानीराम साहू ने बताया कि आगजनी के कारणों का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है.

भाजपा नेता के खलिहान में आग

बेमेतरा में चलती ट्रैक्टर की ट्राली में लगी आग

नवागढ के फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

जिले में इमरजेंसी सेवा की हालत ये है कि जिला मुख्यालय की इकलौती फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब पड़ी हुई थी. जिसे बनने के लिए 2 दिनों से दुर्ग भेजा गया है. जिसके बाद आग बुझाने के लिए नवागढ़ नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बेमेतरा: समाज सेविका नीतू कोठारी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

लगातार समाने आ रही आगजनी की घटना

धान कटाई शुरू होने बाद से बीते हफ्तों में आगजनी के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसे देखते हुए बीते दिनों समाजसेवकों ने जिला मुख्यालय में अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की कलेक्टर से मांग की है. बीते दिनों जिला मुख्यालय के बीच सड़क पर ट्रैक्टर की ट्राली में आगजनी हुई थी. फिर विधायक के दफ्तर, जेवरा एन में ट्रैक्टर में आग और आज भाजपा नेता के खलिहान में आगजनी की सूचना मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details