बेमेतरा:शहर सहित जिले में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने वाले अग्निशमन विभाग (fire department) आउट डेटेड दमकल वाहन और स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. कहने के लिए विभाग के पास जिले में 7 फायर ब्रिगेड हैं. पर इसमें से 1 दमकल को जिला मुख्यालय में तैनात किया गया है. बाकी 6 गाड़ियों को जिले के अलग-अलग निकायों में रखा गया है. गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में विभाग के पास बड़ी चुनौती है.
जिला मुख्यालय में सिर्फ 1 फायर ब्रिगेड
बेमेतरा जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर भोईनाभाठा में स्थित नगर सेना के दफ्तर में एक फायर ब्रिगेड है. लेकिन इस दमकल की हालत बेहद खराब है. हाल ही में इस फायर ब्रिगेड को रायपुर से रिपेयर करवा कर लाया गया है. इसके बावजूद टैंक से लीकेज की समस्या बनी हुई है. वहीं फायर ब्रिगेड में पानी भरने की सुविधा केवल नगर पालिका दफ्तर में है. ऐसे में दमकल में पानी भरने के लिए बार-बार शहर जाना पड़ता है.
कैसे सुधरेगी व्यवस्था ?
बेमेतरा जिला मुख्यालय के अलावा बाकी 6 फायर ब्रिगेड मारो, नवागढ़, बेरला, खम्हरिया, साजा और परपोडी नगर पंचायत में तैनात किया गया है. बेमेतरा जिला मुख्यालय में व्यवस्था नहीं होने से फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मी एक दमकल के भरोसे जिले में आग से निपटने की कमान संभाले हुए हैं. नगरीय निकाय से नगर सेना में फायर ब्रिगेड के समायोजन के बाद कुछ स्थिति सुधरी तो जरूर है पर गाड़ी और स्टाफ को लेकर अभी तक समस्या दूर नहीं हुई है.
Special: आखिर क्यों नाराज हैं बिलासपुर के फायर फाइटर ?
स्टाफ की कमी