छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CCTV में कैद दर्दनाक मौत, बेकाबू ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को रौंदा - ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर

बेमेतरा के नवागढ़ में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 3 मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

father-dies-and-son-injured-in-road-accident
बेकाबू ट्रैक्टर ने पिता-बेटे को रौंदा

By

Published : Jun 17, 2020, 8:27 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ के राजीव गांधी चौक पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 3 बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं उसके पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. इस हादसे में 2 बाइक सवार बाल-बाल बचा है.

बेकाबू ट्रैक्टर ने पिता-बेटे को रौंदा

पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सुखदेव मरकाम को हिरासत में लिया है. वहीं हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक सुनील ध्रुव फरार बताया जा रहा है. ट्रैक्टर का मालिक और चालक नवागढ़ का ही रहने वाला है. यह पूरा हादसा सड़क किनारे लगे CCTV में कैद हो गया है.

पढ़ें:कवर्धा में टिड्डियों का हमला, भगाने के लिए जिला प्रशासन का ऑपरेशन जारी

नवागढ़ के राजीव चौक पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी. इस दौरान सड़क किनारे 3 और बाइक खड़ी थी, उसे भी ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मरने वाले बाइक सवार अवध गायकवाड़ भिलाई के रहने वाले थे. जो शादी समारोह में शामिल होने नवागढ़ ब्लॉक के हाथाडाडु गांव आए हुए थे और हादसे के वक्त वे अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नवागढ़ के राजीव चौक पर अनियंत्रित ट्रैक्टर के शिकार हो गए. हादसे में अवध गायकवाड़ और उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें इलाज के दौरान अवध गायकवाड़ की मौत हो गई. वहीं उनके पुत्र मनोज गायकवाड़ के चेहरे पर 7 टांके लगे हैं. फिलहाल मनोज का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details