बेमेतरा :नवागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरबसपुर के किसानों को सूखा राहत और फसल बीमा की राशि अब तक नहीं मिल पाई है, जिसके चलते किसान दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इन किसानों ने प्रशासन पर बरबसपुर पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
अब तक नहीं मिली राशी
ग्राम पंचायत बरबसपुर के किसानों ने बताया कि, 'सिर्फ बरबसपुर ग्राम पंचायत और उसके आश्रित ग्राम नगधा भालुपान में फसल बीमा और सूखा राहत की राशि अब तक नहीं आई है, जबकि अन्य पंचायतों के किसानों को बीमा और सूखा राहत राशि दी जा चुकी है'.