बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी और भी बढ़ गई है. भले ही छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान तिहार की शुरूआत हो गई हो, लेकिन कई किसानों ने नई सरकार की घोषणा के बाद यानी कि 3 दिसंबर के बाद धान बेचने की योजना बनाई थी. इस बीच किसानों पर बेमौसम बारिश कहर बरपा रहा है. बेमौसम बारिश से बेमेतरा में धान की फसल भी प्रभावित हो रही है. वहीं, पहले से काट कर रखे गए धान के भी खराब होने की आशंका है.
कलेक्टर ने दिए निर्देश: दरअसल, बेमेतरा में बुधवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसका सीधा असर धान खरीदी पर पड़ रहा है. इधर, जिले में बेमौसम बारिश को देखते हुए बेमेतरा के कलेक्टर पीएस एल्मा ने जिले के सभी SDM को धान खरीदी केंद्रों के लिए जरूरी उपाय के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने एसडीएम को धान खरीदी केन्द्रों में धान को सुरक्षित रखने और बचाव से संबंधित जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं.