छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बारदाने में कमी से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम

बेमेतरा में धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने गुरूवार चक्काजाम कर दिया. जब तहसीलदार ट्रक में 30 हजार बारदाना लेकर पहुंचे, तब जा कर किसानों ने जाम हटाया.

Farmers did a traffic jam to sell paddy in Bemetra
किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : Feb 20, 2020, 11:38 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 12:02 AM IST

बेमेतरा: जिले में कई जगह धान खरीद नहीं होने से किसानों ने परेशान होकर गुरूवार को चक्काजाम कर दिया था. बारदाने में कमी की वजह से डुड़ा, कंतेली सोसाइटी के किसानों ने बेमेतरा, दुर्ग मार्ग पर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर खड़ा कर चक्काजाम कर दिया था. जब तहसीलदार ट्रक में करीब 30 हजार बारदाना लेकर पहुंचे तब जाकर किसानों ने जाम हटाया.

बारदाने में कमी से परेशान होकर किसानों ने किया चक्काजाम

पिछले 8 दिनों से डुड़ा, कंतेली सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी बंद थी. इससे परेशान हो कर किसानों ने चक्काजाम कर दिया. 20 फरवरी को शासन-प्रशासन के आदेशानुसार खरीदी की अंतिम तारीख थी. इसकी वजह से बीते कुछ हफ्तों से समिति में बारदाने की कमी भी दिखाई पड़ी. किसानों ने 5 घंटे तक चक्काजाम किया, जिसकी वजह के लोगों को परेशान होना पड़ा, बेमेतरा तहसीलदार ट्रक में करीब 30 हजार बारदाना लेकर पहुंचे तब जाकर किसानों ने जाम हटाया.

सरकार की कार्यस्वरुप की आलोचना

जिले भर में काफी किसान अभी भी अपना पूरा धान नहीं बेच पाए है. वहीं कई किसानों को सरकार की नीति की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Feb 21, 2020, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details