बेमेतरा: जिले में कई जगह धान खरीद नहीं होने से किसानों ने परेशान होकर गुरूवार को चक्काजाम कर दिया था. बारदाने में कमी की वजह से डुड़ा, कंतेली सोसाइटी के किसानों ने बेमेतरा, दुर्ग मार्ग पर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर खड़ा कर चक्काजाम कर दिया था. जब तहसीलदार ट्रक में करीब 30 हजार बारदाना लेकर पहुंचे तब जाकर किसानों ने जाम हटाया.
पिछले 8 दिनों से डुड़ा, कंतेली सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी बंद थी. इससे परेशान हो कर किसानों ने चक्काजाम कर दिया. 20 फरवरी को शासन-प्रशासन के आदेशानुसार खरीदी की अंतिम तारीख थी. इसकी वजह से बीते कुछ हफ्तों से समिति में बारदाने की कमी भी दिखाई पड़ी. किसानों ने 5 घंटे तक चक्काजाम किया, जिसकी वजह के लोगों को परेशान होना पड़ा, बेमेतरा तहसीलदार ट्रक में करीब 30 हजार बारदाना लेकर पहुंचे तब जाकर किसानों ने जाम हटाया.