बेमेतरा:जिले में कोरोना के केस पहले से थोड़े कम हुए हैं, लेकिन अब भी रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों कलेक्टर के पॉजिटिव आने के बाद अब जिले के किसान नेता योगेश तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना काल में विधानसभा क्षेत्र में की समाजसेवा
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही किसान नेता योगेश तिवारी के समर्थक परेशान है. समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए सभी धर्मों के मंदिरों में पूजा अर्चना की है. बता दें कि योगेश तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में अपने निजी पैसे से सैनिटाइजर का छिड़काव कराया था. इसके साथ ही निशुल्क मेडिकल टीम के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ परिक्षण करवा कर उन्हे दवाई, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण किया.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 18,770
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ