छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: किसान नेता योगेश तिवारी कोरोना पॉजिटिव, राजधानी में उपचार जारी - छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

त्योहारों का सीजन होने के कारण बाजारों में भीड़ लगी हुए है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे है. बेमेतरा में किसान नेता योगेश तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

yogesh tiwari found corona positive
किसान नेता योगेश तिवारी

By

Published : Nov 19, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 5:50 PM IST

बेमेतरा:जिले में कोरोना के केस पहले से थोड़े कम हुए हैं, लेकिन अब भी रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों कलेक्टर के पॉजिटिव आने के बाद अब जिले के किसान नेता योगेश तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोना काल में विधानसभा क्षेत्र में की समाजसेवा
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही किसान नेता योगेश तिवारी के समर्थक परेशान है. समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए सभी धर्मों के मंदिरों में पूजा अर्चना की है. बता दें कि योगेश तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में अपने निजी पैसे से सैनिटाइजर का छिड़काव कराया था. इसके साथ ही निशुल्क मेडिकल टीम के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ परिक्षण करवा कर उन्हे दवाई, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण किया.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 18,770

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ

जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे है जिसकी वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में अब तक कुल 3 हजार 339 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है. इसमे 2 हजार 933 उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वही 370 पॉजिटिव केस हैं जिनका उपचार जारी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2 हजार 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 402 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 93 हजार 997 है. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 770 है. प्रदेश में कोरोना वायरस से बुधवार को 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 2646 लोगों की जानें गई है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details