छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतराः निस्तारी जमीन पर बन रहा गौठान, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत - collector

बता दें कि कुछ माह पहले ही प्रदेश सरकार द्वारा गांव में निस्तारी कर रहे किसानों को पट्टा वितरण किया गया है, जिसके बाद भी सरपंच ने बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों का खलिहान तोड़वा दिया.

निस्तारी जमीन पर बन रहा गौठान, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत

By

Published : May 18, 2019, 3:10 PM IST

बेमेतराः मुनरबोड गांव के किसानों की निस्तारी जमीन पर सरपंच द्वारा गौठान बनाना का मामला सामने आया है. इससे नाराज किसानों ने कलेक्टर से सरपंच की शिकायत की है.

निस्तारी जमीन पर बन रहा गौठान, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत

बता दें कि कुछ माह पहले ही प्रदेश सरकार द्वारा गांव में निस्तारी कर रहे किसानों को पट्टा वितरण किया गया है, जिसके बाद भी सरपंच ने बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों का खलिहान तोड़वा दिया.

क्या कहते हैं किसान
किसान बल्लू पाल की माने तो वे पिछले 30 वर्षों से शासकीय भूमि पर निस्तारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरपंच मनमानी कर निस्तारी जमीन पर गौठान बना रहे हैं, जो गलत है.

वहीं किसान अशोक कुमार ने कहा कि, 'हमारे निस्तारी जमीन पर सरपंच गौठान बना रहा हैं, इसमें कुल 8 एकड़ की भूमि शामिल है. प्रति किसानों की 20-30 डिसमिल में निस्तारी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details