बेमेतरा : जिले के किसान फसल बीमा की राशि के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है.
किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत, कहा- हम क्यों भुगते पटवारी की गलती की सजा - नवागढ़ ब्लॉक
किसान फसल बीमा की राशि के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. किसानें का कहना है कि पटवारी की गलती की सजा हमें क्यो ?
किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत
दरअसल, नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेढ़की के आश्रित ग्राम कुरवा, दयालपुर के किसानों ने 2018-019 में पीएम फसल बीमा करवाया था, लेकिन किसानें का कहना है कि उनका नाम फसल बीमा के लिए नहीं आया है. इसका कारण किसानों की अधूरी जानकारी है जो पटवारी की ओर से दी गई थी. इस गलती की वजह से तीन ग्राम पंचायत के किसान राशि के लिए भटक रहे हैं.
इसकी शिकायत ग्रामीण लगातार प्रशासन से कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई के नाम पर आगे की तारीख ही मिल रही है.