बेमेतरा: जिले के शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल में 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 329 शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आखिरी चरण में है. 12वीं कक्षा के 30981 कॉपियां की जांच हो चुकी है. कक्षा 10वीं के 60 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया है और शेष का मूल्यांकन जारी है, जिसे 20 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
जल्द आएगा रिजल्ट, आखिरी चरण में है 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य
10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 329 शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आखिरी चरण में है.
बता दें कि 10वीं की 65869 उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमें हिंदी के 9704, गणित के 15619 उत्तर पुस्तिकाओं सहित कुल 62869 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना था, जिसमें अब तक 38063 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है. शेष 24806 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से आए बोर्ड कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है, जिसे 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा.