बेमेतरा:उमरिया गांव के लोगों ने जनपद पंचायत सीईओ से रोजगार सहायक की शिकायत की है. लोगों का आरोप है कि रोजगार सहायक फर्जी मस्टर रोल के आधार पर फर्जी लोगों को भुगतान कर दिया है.
रोजगार सहायक पर फर्जी भुगतान का आरोप गांव के लोगों का कहना है कि रोजगार सहायक पितांबर साहू गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत किए गए काम के लिए ग्रामीणों के नाम फर्जी मस्टर रोल में भरकर फर्जी तरीके से भुगतान कर दिया है. लोगों का कहना है, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में काम नहीं करने वाले लोगों को भी फर्जी तरीके से भुगतान कर दिया गया है. जिससे खिलाफ ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ रश्मि ठाकुर से कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- दंतेवाड़ा: प्रेशर बम की चपेट में आने से 2 जवान घायल, नक्सल कैंप से 3 IED बरामद
पीएम आवास आंबटन में गड़बड़ी
ग्रामीणों का आरोप है कि, रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास के तहत आए मकानों के वितरण में भी हेराफेरी की है. जिसका लाभ अपात्रों को दे दिया गया है. जिसकी जांच जरूरी है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
रोजगार सहायक कई साल से कर रहा मनमानी
ग्रामीणों ने बताया कि, रोजगार सहायक मनमानी कर रहा है, जो साल भर से शासन के पैसों को अवैध रूप से आवंटन कर रहा है. जिसकी पोल मस्टर रोल के पन्नों ने खोल कर रख दी है. ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच रोजगार सहायक को संरक्षण दे रहा है. जिससे उसके हौंसले और बुलंद होते जा रहे हैं. जनपद पंचायत सीईओ रश्मि ठाकुर ने बताया कि शिकायत पर जांच टीम गठित की गई है, मामले की जांच कराई जाएगी.