छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: चुनाव प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, ली मतदान संबंधी जानकारी

निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मनोज कुमार ने बेमेतरा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते अधिकारी

By

Published : Apr 7, 2019, 12:33 PM IST

विडीयो

बेमेतरा: निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मनोज कुमार ने बेमेतरा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. जिले के तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के लिए यहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है.


इस दौरान उन्होंने मतदान सामग्री वितरण-जमा कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था, वेबकास्टिंग और मतगणना कक्ष का मुआयना किया. जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने लोकसभा चुनाव के संबंध में प्रेक्षक को जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि जिले के 729 मतदान केंद्रों में 185 केंद्रों में वीडियोग्राफी की जाएगी. तीनों विधानसभा में 3-3 संगवारी बूथ बनाये गए हैं, जहां बिजली, छाया, पानी के साथ ही दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था होगी.


इस दौरान कलेक्टर महादेव कावरे, एसपी प्रशांत ठाकुर उप निर्वाचन अधिकारी आरपी अचला डिप्टी कलेक्टर डीआर डेहरे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details