बेमेतरा:साजा में सड़क निर्माण में लापरवाही का खामियाजा एक व्यक्ति को जान देकर भुगतना पड़ा. गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत हो गई है, वहीं एक युवक घायल है. आक्रोशित परिजनों ने व्यक्ति के शव को बीच सड़क पर रखकर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. थाने में जमकर हंगामा करते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
सड़क में गड्ढे की वजह से व्यक्ति की मौत ग्राम पंचायत डोंगीतराई से भैसामुड़ा के बीच सड़क निर्माण हो रहा है. आरोप है कि ठेकेदार ने नई सड़क निर्माण में लापरवाही की है, जहां जानलेवा गड्ढे खोदकर छोड़ दिया है और बीती रात इस गड्ढे में गिरने से साजा निवासी ओंकार शर्मा (बबलू) 50 वर्ष की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य घायल है.
पढ़ें-कोरबा: नकली नोट खपाते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार
आक्रोशित परिजनों ने अधेड़ के शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा किया. जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं आने पर शव को थाने के बाहर रखकर चक्काजाम कर दिया. उन्होंने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. परिजनों ने बताया कि ओंकार अपने निजी कार्य से बगलेड़ी गांव जा रहे थे तभी सड़क निर्माण कार्य में खोदे गड्ढे में जाकर गिर गए.
गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग
साजा के समाजसेवी मूलचंद शर्मा ने कहां की मामले में संबंधित ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है, जिसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. वहीं साजा थाना प्रभारी एचपी पांडेय ने कहां कि मामले में मर्ग कायम किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई संभव है. परिजनों को समझाया गया है.