छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कर्फ्यू में व्यपारियों को जारी होंगे ई-पास, ऐसे करें आवेदन

बेमेतरा कलेक्टर ने कर्फ्यू में अत्यावश्यक सेवा को जारी रखने के लिए व्यपारियों को ई-पास जारी करने के निर्देश दिए हैं.

e-pass-will-be-issued-to-businessmen-in-curfew-in-bemetara
कर्फ्यू में व्यपारियों को जारी होंगे ई-पास, ऐसे करें आवेदन

By

Published : Mar 27, 2020, 6:35 PM IST

बेमेतरा: कोरोना के बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने कई फैसले लिए हैं. इसके साथ ही कोरोना से बचने का एक ही विकल्प है सोशल डिस्टेन्सिंग. सोशल डिस्टन्सिंग का मतलब है ज्यादा लोगों से दूरी बना के रखना. वहीं भीड़ में एकत्रित नहीं होना. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए बेमेतरा कलेक्टर ने कर्फ्यू में अत्यावश्यक सेवा को जारी रखने के लिए व्यपारियों को ई-पास जारी करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर का दिया आदेश

भीड़भाड़ से बचने किया उपाय

ई-पास लेने के लिए लोगों को कार्यालय आना पड़ता है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है. ई-पास मिलने से जिले के किसी भी व्यक्ति को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा और कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर ई-पास के लिए इंटरनेट से आवेदन कर सकता है. वहीं आवेदन उपयुक्त पाया जाएगा तो जिला प्रशासन द्वरा इसे अप्रूव कर दिया जाएगा. अप्रूव होते ही आवेदक अपने मोबाइल में ई-पास की पीडीएफ डाउनलोड कर सकेगा.

ऐसे करें आवेदन

पास पाने करना होगा आवेदन

ई-पास पाने के लिए आप सबसे पहले https://bemetara.gov.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं. जिसके बाद पास संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. आवेदन पर क्लिक करते ही नाम-पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, वाहन क्रमांक, लायसेंस नंबर और आपका पेशा पूछा जाएगा. इसके बाद जिला प्रशासन विचार करके पास जारी करेगा. अभी इस पास के सेवा PDF से मिल पाएगी लेकिन आगे सीधे वाट्सअप में इसकी सेवा मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details