बेमेतरा: जिले में धान खरीदी में अव्यवस्था के कारण अब तक पांच समिति प्रबंधकों पर गाज गिर चुकी है. जिसके बाद अब धान खरीदी के बीच ही जिले के DSO बिहावन लाल चंद्राकर का ट्रांसफर भी दुर्ग कर दिया गया है. उनके स्थान पर बलौदाबाजार जिले में खाद भंडारण विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ राहुल अण्डस्कर को जिला का नया DSO बनाया गया है.
धान खरीदी में लापरवाही हो सकता है ट्रांसफर का कारण
बता दें कि जब से जिले के DSO पद पर बीएल चंद्राकर की नियुक्ति हुई थी. तब से ही DSO विवादों में रहें है. जिले के धान उपार्जन केंद्रों में बारदाना संकट और धान का परिवहन नहीं होना भी उनके ट्रांसफर का मुख्य कारण बताया जा रहा है.