छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी के बीच DSO का हुआ दुर्ग ट्रांसफर, अंडस्कर को मिली कमान - DSO का ट्रांसफर

धान खरीदी के बीच बेमेतरा के DSO बिहावन लाल चंद्राकर का ट्रांसफर दुर्ग कर दिया गया है. उनके स्थान पर बलौदाबाजार जिले में खाद भंडारण विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ राहुल अण्डस्कर को जिला का नया DSO बनाया गया है.

DSO का ट्रांसफर
DSO का ट्रांसफर

By

Published : Jan 4, 2020, 5:21 PM IST

बेमेतरा: जिले में धान खरीदी में अव्यवस्था के कारण अब तक पांच समिति प्रबंधकों पर गाज गिर चुकी है. जिसके बाद अब धान खरीदी के बीच ही जिले के DSO बिहावन लाल चंद्राकर का ट्रांसफर भी दुर्ग कर दिया गया है. उनके स्थान पर बलौदाबाजार जिले में खाद भंडारण विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ राहुल अण्डस्कर को जिला का नया DSO बनाया गया है.

DSO का ट्रांसफर

धान खरीदी में लापरवाही हो सकता है ट्रांसफर का कारण
बता दें कि जब से जिले के DSO पद पर बीएल चंद्राकर की नियुक्ति हुई थी. तब से ही DSO विवादों में रहें है. जिले के धान उपार्जन केंद्रों में बारदाना संकट और धान का परिवहन नहीं होना भी उनके ट्रांसफर का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

पढ़े: सड़क दुर्घटना में घायल शख्स ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

किसानों में प्रशासन के खिलाफ रोष
धान खरीदी को लेकर किसानों में शासन और प्रशासन के खिलाफ रोष है. लगातार धान खरीदी को लेकर धरना प्रदर्शन और विवादों की स्थिति बनी हुई है. जिससे प्रशासन और किसानों के बीच आपस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details