छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिला पंचायत सभापति ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखा पत्र, नवंबर में धान खरीदी की रखी मांग - Paddy harvesting started

जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखकर धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू करने की मांग की हैं.

District Panchayat Chairman of bemetara wrote letter
सभापति ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Oct 10, 2020, 3:20 AM IST

बेमेतरा: जिले में धान कटाई शुरू हो गई है. धान खरीदी नवंबर महीने से प्रारंभ करने के लिए लगातार मांग उठ रही है. किसान संगठन सहित राजनीतिक पार्टी भी इसके लिए लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं. शुक्रवार को जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखकर धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू करने की मांग की हैं.

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखा पत्र

आप किसान पुत्र समझते है किसानों की परेशानी

प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखे पत्र में सभापति राहुल टिकरिहा ने लिखा कि आपके द्वारा 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश के किसानों का धान अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से कटना शुरू हो चुका है. जिन पर विचार करते हुए नवंबर महीने के पहले हफ्ते से ही धान खरीदी प्रारंभ करने की कृपा करें. उन्होंने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री जी आप किसान पुत्र हैं किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं. अतः उक्त समस्याओं को देखते हुए किसान भाई बहनों के हित में धान खरीदी नवंबर माह के पहले हफ्ते से शुरू करने की कृपा करें.

पढ़ें:मिट्टी के नीचे दबकर तीन बच्चियों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया रेत उत्खनन का आरोप

8 बिंदु में लिखा पत्र
1. पूर्व सभी सत्र में धान कि खरीदी नवंबर माह के प्रथम या मध्य में प्रारम्भ की जाती रही है।
2. इस वर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से ही फसल कटाई चालू हो चुकी है।
3. फसल कटने के बाद किसानों के पास पहले जैसे फसल को रखने का व्यवस्था वर्तमान समय में नहीं है।
4. चालू वर्ष में लगातार बेमौसम बरसात हो रहा है जिससे फसल खराब होने की आंशका है।
5. पिछले वर्ष प्रतिदिन धान खरीदी की लिमिट तय कर देने से किसानों को बहुत समस्या हो रही थी।
6. धान खरीदी डाटा कंप्यूटरीकृत होने के कारण सर्वर डाउन की भी समस्या आए दिन होता रहता है।
7. पूर्व वर्ष में रखी गयी खरीदी सीमा को दूर करें क्योंकि बीते वर्ष लगातार किसानों के द्वारा चक्काजाम किया गया तब जाकर शासन द्वारा खरीदी समय बढाया गया था।
8. बीते वर्ष बारदाने के कमी के चलते किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था। यह समस्या फिर उत्पन्न न हो इसके लिए बारदाने की आपूर्ति सुनिश्चित हो।

ABOUT THE AUTHOR

...view details