छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बंद कमरे में मिला कृषि विभाग के अधिकारी का शव, पत्नी से रहा था अलग - र्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष

कृषि विभाग में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी मृत हालत में अपने कमरे में मिला. बस स्टैंड के पीछे कॉलोनी में रहने वाले कृषि विस्तार अधिकारी इंद्रकुमार ध्रुव को कमरे में मृत अवस्था में पाया गया.

बंद कमरे में मिला कृषि विभाग के अधिकारी का शव, पत्नी से रहा था अलग

By

Published : Jun 13, 2019, 7:34 PM IST

बेमेतरा: जिले के कृषि विभाग में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी मृत हालत में अपने कमरे में मिला. बस स्टैंड के पीछे कॉलोनी में रहने वाले कृषि विस्तार अधिकारी इंद्रकुमार ध्रुव को कमरे में मृत अवस्था में पाया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नया बस स्टैंड के पीछे गार्डन के सामने कॉलोनी में किराए पर रहने वाले इंद्रकुमार ध्रुव के पड़ोसी ने मंगलवार को विभाग के कर्मियों को इंद्रकुमार के कमरे में हलचल नहीं होने की सूचना दी.

बंद कमरे में मिला कृषि विभाग के अधिकारी का शव, पत्नी से रहा था अलग

इसके बाद कृषि विभाग के साथी कर्मियों ने कॉलोनी पहुंचकर कर्मचारी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. इसके बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर किसी तरह दरवाजा खोल कर वे अंदर पहुंचे. कर्मचारी अपने रूम मे अचेत सोया हुआ था. स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने ध्रुव की मौत हो जाने की पुष्टि की. शव को जिला अस्पताल की मरच्युरी में रखा गया था. बाद में शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा गया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम मामले में जांच शुरू कर दी है.

बताया गया कि मृतक इंद्रकुमार, मुगेंली जिले के दामापुर गांव का मूल निवासी था. जो स्थानीय कृषि विभाग में कृषि विस्तार अधिकारी (Agricultural extension officer) के तौर पर पदस्थ था. बीते कुछ समय से इंद्रकुमार अपनी पत्नी से अलग किराए का मकान लेकर रह रहा था. उसके दो बच्चे भी हैं जो अपनी मां के साथ रहते हैं. इंद्रकुमार छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि विस्तार अधिकारी संघ के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details