बेमेतरा : जिले के गौ सेवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है. गौ सेवकों ने रासायनिक खाद से सब्सिडी खत्म करने और सरकारी समितियों के माध्यम से 5 रुपए किलो गोबर और 10 रुपए लीटर गौमूत्र खरीदने का मांग की है. साथ ही किसानों को जैविक खाद में सब्सिडी देने की मांग भी की गई है.
नगर में गोपाष्टमी पर्व पर कृषि उपज मंडी प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया था. फौज खान, कवि मीर अली और स्वामी ज्योतिर्मयानंद ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने 'सरकार से 5 रुपये किलो गोबर और 10 रुपये लीटर गौमूत्र खरीदने की मांग की' उन्होंने कहा कि इस कवायद से लोग गौ पालन के लिए प्रेरित होंगे.गौपालन कर 1 गाय से 30 एकड़ खेत में फसल का उत्पादन लिया जा सकता है. आने वाली पीढ़ी को कैंसर से बचाना होगा तो गौ पालन करना होगा'.