बेमेतराः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से टेस्ट कराने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इससे टेस्ट रिपोर्ट आने में सप्ताहभर तक का वक्त लग जा रहा है. बेमेतरा जिले में हर दिन 2500 संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा रहा है. लेकिन जांच रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. सैंपल लेने के बाद 8 दिनों से रिपोर्ट पेंडिंग है. जिले में 1500 से अधिक आरटीपीसीआर सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग पड़ी हुई है.
बेमेतरा में कोरोना जांच रिपोर्ट आने में हो रही देरी लोगों 5 से 8 दिनों तक लोगों को रिपोर्ट आने के इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है. वहीं ट्रू नॉट टेस्ट से जांच के लिए सैंपल देने वाले एक हजार लोग भी रिपोर्ट आने के इंतजार में हैं.
सैंपल रिपोर्ट में देरी से संक्रमण का खतरा बढ़ा
जिले में कोरोना जांच की रिपोर्ट में लेटलतीफी हो रही है. जिससे संक्रमण के फैलने का और भी खतरा बढ़ गया है. लैब कि क्षमता से ज्यादा सैंपल आ रहे हैं. जिसके कारण सैंपल रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. रिपोर्ट ज्यादा पेंडिंग होने से पिछले 3 दिनों से कोरोना की जांच बंद कर दी गई थी. जिसे शुक्रवार को फिर शुरू किया गया हैं.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई
सीएमएचओ ने दी जानकारी
इस संबंध में बेमेतरा के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. ज्योति जेसाठी ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग शासन निर्धारित लक्ष्य के मुताबित ही कोरोना के सैंपल जांच के लिए ले रहा है. वहीं कुछ दिनों से लोगों की संख्या बढ़ने से लक्ष्य से अधिक सैंपल भी लिए गए हैं. जिसके कारण जांच रिपोर्ट में देरी हुई है. राजनांदगांव सैंपल केंद्र में अत्यधिक किट जमा होने के कारण राज्य के अधिकारियों का निर्देश मिला था कि, वे 3 दिनों तक सैम्पल ना भेजें. इसलिए जांच बंद कर दी गई थी. जिसे दोबारा चालू कर दिया गया है. जिला अस्पताल लैब में ट्रू नॉट टेस्ट के एक हजार और आरटीपीसीआर के राजनांदगांव लैब में 1500 सैंपल पेंडिग है. जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है.
जिले में 3824 कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद
बेमेतरा जिले में अब तक 12,786 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 8782 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में फिलहाल 3824 कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. बेमेतरा जिला में अब तक 180 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में 1 लाख 4 हजार 335 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.