बेमेतरा:बुधवार को बेमेतरा पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी पत्नी हमेशा बीमार रहती थी, हमेशा खाट पर ही पड़ी रहती थी, इससे वह बहुत परेशान हो गया था और इसी वजह से उसने पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के 24 घंटे बाद ही पुलिस कस्टडी में आरोपी की तबीयत बिगड़ गई. उसे तुरंत साजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, इलाज के बाद बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. साजा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है.
साजा थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि "पति कृपा बारले को पत्नी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था. वो नशे की हालत में था. इस वजह से उसे साजा प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया था, ज्यादा स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद आरोपी के साथ पुलिस टीम बेमेतरा जिला अस्पताल रवाना हुई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले में बेमेतरा पुलिस टीम की सहयोग से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा."
बुधवार को हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी:मृतक कृपा बारले धौराभाठा का रहने वाला था. उसकी पत्नी का नाम कविता बारले था. मंगलवार को कृपा बारले ने पत्नी की हत्या की और शव को नाले के पास फेंक दिया. ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. बुधवार को पुलिस गांव पहुंची. महिला की शिनाख्त के बाद आरोपी पति से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले आई.