बेमेतरा: सड़क हादसे में मारे गए 8 लोगों के शव पहुंचते ही देवरी गांव में पसरा सन्नाटा चीखों में बदल गया. एक साथ 8 शव देखकर पूरा गांव बिलख पड़ा है. मुक्तिधाम में लोगों की भीड़ जमा रही. स्कूल-कॉलेज समेत बाजार बंद है और सड़कें सुनसान हैं. मोहभट्टा गार्डन के पास एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग हैं.
मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल से देवरी पहुंचा है. जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे बेमेतरा तहसीलदार एस चंद्रवंशी गांव देवरी पहुंचे. विधायक गुरुदयाल बंजारे, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल प्रदेश, कांग्रेस सचिव विजय बघेल भी मौजूद रहे.