छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा सड़क हादसा: एक साथ उठी 8 अर्थियां, रो पड़ा गांव - बेमेतरा सड़क हादसा

सड़क हादसे में मारे गए 8 लोगों का शव गांव पहुंचा जहां गांव में पसरा सन्नाटा चीखों में बदल गया.

एक साथ उठी 8 अर्थियां

By

Published : Nov 22, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 5:26 PM IST

बेमेतरा: सड़क हादसे में मारे गए 8 लोगों के शव पहुंचते ही देवरी गांव में पसरा सन्नाटा चीखों में बदल गया. एक साथ 8 शव देखकर पूरा गांव बिलख पड़ा है. मुक्तिधाम में लोगों की भीड़ जमा रही. स्कूल-कॉलेज समेत बाजार बंद है और सड़कें सुनसान हैं. मोहभट्टा गार्डन के पास एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग हैं.

सड़क हादसे में मारे गए 8 लोगों का शव पहुंचा गांव

मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल से देवरी पहुंचा है. जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे बेमेतरा तहसीलदार एस चंद्रवंशी गांव देवरी पहुंचे. विधायक गुरुदयाल बंजारे, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल प्रदेश, कांग्रेस सचिव विजय बघेल भी मौजूद रहे.

पढ़ें- बेमेतरा : कार बन गई 'कब्र', सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

नवागढ़ ब्लॉक के देवरी गांव में रहने वाला ये परिवार आरती में शामिल होने के लिए उसलापुर गांव जा रहा था, इसी दौरान मोहभट्टा गार्डन के पास कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद कार में पानी भर गया और मौके पर ही आठों लोगों ने दम तोड़ दिया.

Last Updated : Nov 22, 2019, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details