छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा : खत्म होने वाला है शिक्षा सत्र, अब तक कई छात्राओं को नहीं मिली साइकिलें

सरस्वती साइकिल योजना के तहत मिलने वाली साइकिल का वितरण अब तक पूरा नहीं हो पाया है.

सरस्वती साइकिल योजना

By

Published : Apr 27, 2019, 6:35 PM IST

बेमेतरा : जिले में शिक्षा सत्र खत्म होने वाला है, लगभग सभी कक्षाओं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं लेकिन कई छात्राओं को अब भी सरस्वती साइकिल योजना के तहत मिलने वाली साइकिल का वितरण अब तक पूरा नहीं हो पाया है.

अब तक कई छात्राओं को नहीं मिली साइकिलें

नहीं बंटी 484 साइकिलें
जिले में जारी सत्र में 4084 साइकिल का वितरण किया जाना था. इनमें से अब तक 3600 साइकिल का वितरण किया जा चुका है. बची हुई 484 साइकिल आज तक हितग्राही छात्राओं तक नहीं पहुंच पाई हैं.

सायकल के उपयोग से वंचित छात्राएं
सरकार ने इस योजना की शुरुआत छात्राओं में शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की थी. लेकिन शिक्षा विभाग के लचर रवैये के कारण जिले के 484 छात्राओं को अब तक साइकिल वितरण नहीं किया गया है. इससे छात्राएं सायकल आने के बाद भी उसके उपयोग से वंचित है.

जल्द बांटी जाएंगी साइकिलें
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के कारण शेष साइकिलों वितरण रोका गया था. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बची हुई साइकिलें भी जल्द ही हितग्राही छात्राओं को बांटी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details