बेमेतरा:जिले में पिछले 2 महीने से जारी बेमौसम बारिश से किसानों की उन्हारी (रबी) की फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. अब प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह जिले के हताश किसान अपनी फसलों को बिना लुवाई (कटाई) किए ही मवेशियों के हवाले कर रहे हैं.
बेमेतरा जिला उन्हारी (रबी) की फसल उत्पादन कर लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है और यहां चना, अरहर, मसूर जैसी दलहनी फसल की खेती बड़ी तादाद में की जाती है. लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों की उन्हारी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई. अब किसान अपनी फसलों को मवेशियों से चरवा रहे हैं.
मजदूरों को भुगतान करना मुश्किल
किसानों ने बताया कि चने की फसल फूल लगते ही आ गई थी लेकिन आसमानी आफत ने सारी फसल बर्बाद कर दी. बारिश की वजह से उपज नाम मात्र की रह गई है. जो लुवाई में लगे मजदूरों को मजदूरी देने के लायक भी नहीं है. इसलिए क्षेत्र के किसान अब फसल की चराई करवा रहे हैं.