छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: किसानों के लिए खर्च कर दिए 65 लाख रुपये, फिर भी बदतर हैं हालात - बेमेतरा

सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए 65 लाख रुपये की लागत से कृषि उपज मंडी का निर्माण कराया था, लेकिन निर्माण के 1 साल बाद भी मंडी बंद पड़ी है, जिससे किसान परेशान हैं.

शोपीस बना कृषि उपज मंडी परिसर

By

Published : Jul 11, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 1:31 PM IST

बेमेतरा: शहर में 65 लाख रुपये की लागत से बनी कृषि उपज मंडी अब शो-पीस बनकर रह गई है. सरकार ने किसानों के लाभ देने के के लिए 65 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया था, लेकिन निर्माण के 1 साल बाद भी यहां काम नहीं हो रहा है.

वीडियो

शहर के बीचो-बीच बनी कृषि उपज मंडी किसानों को सीधे बाजार उपलब्ध कराने के लिए और ज्यादा लाभ दिलाने के लिए बनाया गया था, लेकिन प्रशासन की नाकामी से एक साल बाद भी बाजार शुरू नहीं हो पाया है.

पढ़ें: बेमेतरा: बारिश ने दी राहत तो आंधी बनी आफत

कलेक्टर ने दिया आश्वासन
मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें किसान सदस्यों के आवेदन लिए जा रहे हैं. इसे जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा. जिससे जिले के सभी किसानों को लाभ मिल सके.

Last Updated : Jul 11, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details