छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा:कलेक्टर-एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा कलेक्टर शिवअनंत तायल और एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने कोरोना का टीका लगवाया. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

Collector SP gets corona vaccine
कोरोना का टीका

By

Published : Feb 6, 2021, 10:15 PM IST

बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल और एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने शनिवार को कोरोना का टीका लगवाया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं और आम लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें.

बेमेतरा में कोरोना वैक्सीनेशन

जिला अस्पताल में अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव सहित अन्य अधिकारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया. इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. वन्दना भेले और चिकित्सा स्टाॅफ मौजूद रहे.

पढ़ें-जशपुर: कलेक्टर और एसपी ने लगवाया कोरोना का टीका

वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं: CMHO

मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाई गई वैक्सीन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. लोग निर्भीक होकर वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि टीका बनाने के समय ही वैक्सीन की विभिन्न लैब में जांच की गई है, जो पूरी तरह शरीर के अनुकूल है. एहतियात के तौर पर वैक्सीनेशन के आधे घंटे तक लोगों को निगरानी में रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details