बेमेतराः 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होने जा रही है. इसे लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अफसरों को विशष निर्देश दिए.
बेमेतराः मतगणना को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए विशेष निर्देश - COLLECTOR MEETING
कलेक्टर ने मतगणना कार्य को लेकर 14 अधिकारियों को विशेष दायित्व सौंपा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.
कलेक्टर ने मतगणना कार्य को लेकर 14 अधिकारियों को विशेष दायित्व सौंपा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार राजपत्रित एवं अभियंताओं का चयन के साथ कई महत्वपूर्ण कार्य देखेंगे.
डिप्टी कलेक्टर देखेंगे कानून व्यवस्था
कार्यपालन अभियंता परिक्षित चौधरी कंट्रोल यूनिट चार्ट तैयार करेंगे. वहीं जनसंपर्क सहायक संचालक सीएल लोन्हारे प्रभारी अधिकारियों के साथ मोबाइल कक्ष की व्यवस्था देखेंगे. डिप्टी कलेक्टर डीआर डाहिरे को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.