छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, दिए जरुरी दिशा निर्देश

बेमेतरा जिले में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर ग्राम-कन्तेली, लोलेसरा और डूण्डा धान उपार्जन केंद्र का जायजा लिया है. धान खरीदी, स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया.

Collector Shiva Anant Tayal
कलेक्टर शिव अनंत तायल

By

Published : Dec 5, 2020, 11:00 PM IST

बेमेतरा: जिला कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर ग्राम-कन्तेली, लोलेसरा और डूण्डा धान उपार्जन केंद्र का जायजा लिया है. धान खरीदी, स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया.

सम्बंधित कर्मचारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर तायल ने धान खरीदी केन्द्रों में धान की सही तरीके से तुलाई, आद्रतामापी यंत्र का अवलोकन किया. उन्होंने सभी किसानों के धानों का ढेरी लगाकर ही बारदाने का वितरण कर धान खरीदी करनें के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं. कलेक्टर ने सही तरीके से स्टैकिंग करनें के साथ ही मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करनें की बात कही है. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान धान खरीदी के नोडल अधिकारियों से वहां पर बारदाने की स्थिति और संधारित रजिस्टर का निरीक्षण कर मिलान किया गया.

पढ़े: धरसींवा विधायक ने क्षेत्र को दी 1 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

अलग-अलग अधिकारीयों की टीम कर रही निगरानी

आपको बता दें कि कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में सप्ताह मे अवकाश के दिनों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक 113 खरीदी केंद्र के जरिए से धान खरीदी की जा रही है. जिसके निरीक्षण के लिए जिले में अलग-अलग अधिकारीयों की टीम निगरानी कर रही है. दीगर जिले या राज्य के धान खरीदी से बचने के लिए 9 चेक पॉइंट भी बनाए गए है. आज निरीक्षण के दौरान SDM दुर्गेश कुमार वर्मा, लोलेसरा खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी राकेश शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आरके वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविन्द वर्मा, नायब तहसीलदार आरके मरावी सहित समिति के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details