बेमेतरा: जिला कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर ग्राम-कन्तेली, लोलेसरा और डूण्डा धान उपार्जन केंद्र का जायजा लिया है. धान खरीदी, स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया.
सम्बंधित कर्मचारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर तायल ने धान खरीदी केन्द्रों में धान की सही तरीके से तुलाई, आद्रतामापी यंत्र का अवलोकन किया. उन्होंने सभी किसानों के धानों का ढेरी लगाकर ही बारदाने का वितरण कर धान खरीदी करनें के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं. कलेक्टर ने सही तरीके से स्टैकिंग करनें के साथ ही मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करनें की बात कही है. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान धान खरीदी के नोडल अधिकारियों से वहां पर बारदाने की स्थिति और संधारित रजिस्टर का निरीक्षण कर मिलान किया गया.