छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक दौरा, डॉक्टरों को किया अलर्ट - कलेक्टर

कलेक्टर महादेव कावरे ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डसरा का निरीक्षण किया.

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक दौरा

By

Published : Apr 30, 2019, 10:17 AM IST

बेमेतरा: कलेक्टर महादेव कावरे ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डसरा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों और स्टॉफ की उपस्थिति, दवाई की उपलब्धता और साफ-सफाई की भी जांच की.

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक दौरा

संस्थागत प्रसव को दिया बढ़ावा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सतीश शर्मा भी मौजूद थे. सीएचसी के सहायक चिकित्सक अधिकारी महेन्द सिंह ठाकुर ने बताया कि यहां हर दिन ओपीडी में 70-75 लोगों का परीक्षण कर इलाज किया जाता है. पिछले एक साल में लगभग 734 महिलाओं की डिलिवरी कराई गई है.

डॉक्टरों को अलर्ट
इस दौरान कलेक्टर ने भंडार गृह जाकर दवा के स्टॉक की जानकारी भी ली. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए. उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लू से बचाव के संबंध में डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा. इसके पहले उन्होंने साजा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कारेसरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details