बता दें कि नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष तिलक घोष के कार्यकाल में दुकान निर्माण के लिए लोगों से रुपए जमा कराए गए. इसमें 108 लोगों ने 44182 ने 44 हजार और 182 लोगों ने 4000 जमा किए इसके बाद पुरानी हटरी में 32 दुकानों का निर्माण कराया गया. निर्माण के 3 साल बाद भी इसका आवंटन नहीं हुआ था विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दुकान आवंटित की गई जिसमें लोगों ने आवंटन प्रक्रिया में आपत्ति दर्ज कराई थी.
बेमेतरा: बहुचर्चित दुकान आवंटन मामले में कलेक्टर ने नगर पंचायत के प्रस्तावों को किया खारिज - नगर पंचायत
दुकान आवंटन मामले को कलेक्टर ने जांच के बाद खारिज कर दिया है.
आदेश की कॉपी
चुनाव के बाद सत्ता बदलते ही लोगों ने मुखर हुए मामले को नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे तक पहुंचाया. विधायक ने नगर पंचायत के दुकान और आवंटन के जांच के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया जिसके बाद कलेक्टर ने टीम बनाकर एसडीएम नवागढ़ के नेतृत्व में जांच कराई. टीम के प्रतिवेदन के आधार पर नगर पंचायत के दो प्रस्ताव को निलंबित कर दिया गया है जिसमें नियम विरुद्ध जमीन अधिग्रहण और आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया जाना बताया गया है.