छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ करे मतदान कलेक्टर ने की मतदान अपील - collector appealed

नगरीय निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में मतदान जारी है. बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.

collector appealed for increased vote of democracy
कलेक्टर ने की मतदान अपील

By

Published : Dec 21, 2019, 3:36 PM IST

बेमेतरा: जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जारी है. इस दौरान कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट देने की अपील की है.

कलेक्टर ने की लोगों से अपील

बेमेतरा जिले मे 12 बजे तक 35.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. नगर पालिका बेमेतरा में 49.9 %, नगर पंचायत बेरला में 22.71 %, साजा में 31.11%, थानखम्हारिया में 29.45%, देवकर में 42.42 %, परपोड़ी मे 51.52 %, नवागढ़ में 21. 09 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले में 12 बजे तक सबसे ज्यादा परपोड़ी में 51%मतदान रिकार्ड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details