बेमेतरा: सीएम भूपेश बघेल ने साजा में कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण किया. सीएम भूपेश बघेल बेमेतरा में एक दिवसीय दौरे पर थे. जहां सीएम भूपेश ने 57 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान साजा ब्लॉक के मौहभाठा मोहगांव में कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केन्द्र समेत महाविद्यालय, बालक बालिका छात्रावास और हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय भवन में स्थापित स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे की प्रतिमा का अनावरण सीएम भूपेश के हाथों हुआ. आपको बता दें कि बेमेतरा के साजा में समाज कल्याण के कामों के लिए भी कुमारी देवी चौबे को याद किया जाता है.
पूर्व विधायक कुमारी देवी चौबे के नाम पर रखा गया नाम : छत्तीसगढ़ शासन ने कृषि महाविद्यालय साजा का नामकरण पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे की मां और पूर्व विधायक कुमारी बाई चौबे के नाम पर किया है. वहीं कृषि महाविद्यालय भवन के प्रांगण में स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे की प्रतिमा स्थापित की गई है. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का स्वागत ग्रामीणों ने खुमरी पहना कर किया.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं को रोजगार देने की बात पर जोर दिया.