छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh Inaugurated Agriculture College : साजा में सीएम भूपेश बघेल ने दी कृषि महाविद्यालय की सौगात, किसानों को होगा फायदा - पूर्व विधायक स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे

CM Bhupesh Inaugurated Agriculture College बेमेतरा में सीएम भूपेश ने कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण किया. साजा ब्लॉक के मौहभाठा मोहगांव में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र की सौगात दी गई है. महाविद्यालय का नाम मंत्री रविंद्र चौबे की माता और पूर्व विधायक स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे के नाम पर रखा गया है.

CM Bhupesh Inaugurated Agriculture College
साजा में सीएम भूपेश बघेल ने दी कृषि महाविद्यालय की सौगात

By

Published : Aug 14, 2023, 7:09 PM IST

बेमेतरा: सीएम भूपेश बघेल ने साजा में कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण किया. सीएम भूपेश बघेल बेमेतरा में एक दिवसीय दौरे पर थे. जहां सीएम भूपेश ने 57 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान साजा ब्लॉक के मौहभाठा मोहगांव में कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केन्द्र समेत महाविद्यालय, बालक बालिका छात्रावास और हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय भवन में स्थापित स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे की प्रतिमा का अनावरण सीएम भूपेश के हाथों हुआ. आपको बता दें कि बेमेतरा के साजा में समाज कल्याण के कामों के लिए भी कुमारी देवी चौबे को याद किया जाता है.

पूर्व विधायक कुमारी देवी चौबे के नाम पर रखा गया नाम : छत्तीसगढ़ शासन ने कृषि महाविद्यालय साजा का नामकरण पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे की मां और पूर्व विधायक कुमारी बाई चौबे के नाम पर किया है. वहीं कृषि महाविद्यालय भवन के प्रांगण में स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे की प्रतिमा स्थापित की गई है. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का स्वागत ग्रामीणों ने खुमरी पहना कर किया.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं को रोजगार देने की बात पर जोर दिया.

''युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग की स्थापना जरूरी है. युवाओं को रोजगार देना जरूरी है, इसलिए उद्योग खोलना पड़ेगा. हम गांव-गांव में रूलर इंडस्ट्री पार्क खोल रहे हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का वेल्यू एडिशन हो.''-भूपेश बघेल,सीएम छग

Protest Against FIR: बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर का विरोध, भाजपाइयों का बीईओ पर बड़ा आरोप-दी जान से मारने की धमकी
Arvind Netam Announces New Party: अरविंद नेताम की नई पार्टी से बीजेपी कांग्रेस में सियासी टेंशन, आदिवासी वोटबैंक में सेंधमारी !
Bhupesh Baghel Target BJP: भूपेश बघेल का भाजपा पर आरोप, 'लोगों की भावनाओं से खेल रही बीजेपी'


कौन-कौन थे कार्यक्रम में मौजूद :कृषि महाविद्यालय मौहाभाठा -मोहगांव के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा और पूर्व विधायक प्रदीप चौबे भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details