बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा में तैनात CRPF के जवान का वीडियो देखने के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है.
पढ़ें: VIDEO : सुकमा में तैनात जवान ने दी पानसिंह तोमर की तरह बागी बनने की धमकी
बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा में तैनात CRPF के जवान का वीडियो देखने के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है.
पढ़ें: VIDEO : सुकमा में तैनात जवान ने दी पानसिंह तोमर की तरह बागी बनने की धमकी
इस दौरान सीएम ने कहा कि जवान ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, उसे मैंने देखा है. जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
सीएम ने सुनी जवान की गुहार
बता दें कि सोमवार को नक्सल प्रभावित सुकमा में तैनात CRPF के एक जवान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सीएम से मदद की मांग की थी. उसने अपने चाचा पर परिवारवालों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जवान ने वीडियो में मदद न मिलने पर बागी होने की धमकी दी थी और सीएम से इस मामले में मदद की मांग की थी. जिसके बाद सीएम भूपेश ने उसकी मदद करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है.