छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Baghel visit to Bemetara: बेमेतरा दौरे पर सीएम भूपेश बघेल, साजा को कोरोड़ों की सौगात, देवरबीजा बना तहसील

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के तहत बेमेतरा जिले के दौरे पर हैं. cm bhupesh baghel visit bemetara मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को साजा विधानसभा के ठेलका पहुंचे थे, जिसके बाद बुधवार को बेमेतरा के ग्राम कठिया पहुंचे है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से शासन की सभी योजनाओं को लेकर हितग्राहियों से चर्चा की. वहीं हितग्राहियों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए. announced development works worth crores in saja सीएम बघेल ने जिले वासियों को कई विकास कार्यों की सौगात भी दी है.

cm bhupesh baghel visit bemetara
मुख्यमंत्री भूपेश बेमेतरा के देवरबीजा पहुंचे

By

Published : Dec 28, 2022, 8:23 PM IST

मुख्यमंत्री ने बेमेतरा को दी करोड़ों की सौगात

बेमेतरा:बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा के ग्राम कठिया और देवरबीजा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. cm bhupesh baghel visit bemetara ग्राम कठिया में सीएम बघेल ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं को लेकर चर्चा की. bemetara latest news जिसके बाद सीएम बेमेतरा जिले के देवरबीजा पहुंचे. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवरबीजा को उपतहसील का दर्जा दिया है. साथ ही जिले वासियों को सीएम ने कई विकास कार्यों की सौगात भी दी है.

सीएम ने ग्रामीणों से की भेंट मुलाकात: हितग्राहियों से चर्चा के दौरान ग्राम कठिया में 6 माह पहले हुई पिता की मौत को लेकर कुमारी किरण निषाद ने हत्या का आरोप लगाया. bemetara latest news कुमारी किरण निषाद ने मुख्यमंत्री के समक्ष जांच में लापरवाही का आरोप लगाया, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 सदस्य जांच टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए. ग्राम रजकुड़ी की महिला ने रामकृष्ण अस्पताल पर स्मार्ट कार्ड के बाद भी राशि लेने की शिकायत पर अस्पताल को नोटिस जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. ज्यादा बिजली बिल आने से नाराज ग्राम कठिया की महिला ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया, जिसके बाद उन्होंने उस महिला को मंच तक बुलाया और उनसे चर्चा की. जिसकोे बाद सीएम ने बिजली बिल की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर की घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक आशीष छाबड़ा की रांका कठिया में सामुदायिक भवन का निर्माण की मांग को मंजूरी दी है. साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की भी बात कही है. कुसमी को नगर पंचायत बनाने का ऐलान भी सीएम ने किया है. साथ ही कुसमी में आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा. जेवरा-अर्जुनी-बोरिया में उन्नयन चौड़ीकरण कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी. कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:सीएम बघेल ने बेरला में मां के नाम सामुदायिक केंद्र का किया लोकार्पण

साजा विधानसभा को 100 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को बेमेतरा के साजा विधानसभा क्षेत्र साजा विधानसभा के ठेलका पहुंचे. जहां सीएम ने क्षेत्र वासियों को 100 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी है. saja assembly area इनमें 72.23 करोड़ रूपए के 65 कार्यों का लोकार्पण और 28.36 करोड़ की लागत से बनने वाले 68 विकास कार्यो का भूमिपूजन शामिल है. वही कार्यक्रम के दौरान ग्राम राखी के स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को केले के रेशे से बने जैकेट पहना कर अभिनंदन किया. इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, कांग्रेसी नेता प्रदीप चौबे और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

प्रदेश की संस्कृति को दिया जा रहा बढ़ावा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "सरकार का मुख्य उद्देश्य आमजनों के आर्थिक स्थिति में सुधार करना है. बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था और आईटीआई का उन्नयन किया जा रहा है. स्वास्थ्य योजनाओं में मुफ्त इलाज और दवाई उपलब्ध कराना, हॉट बाजार क्लिनिक योजना का संचालन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार कदम उठा रही है. राम वन गमन पथ का निर्माण किया गया. छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित सभी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय परंपरानुसार कार्य किया जा रहा है."


देवरबीजा को उपतहसील बनाने की घोषणा: बुधवार को बेमेतरा जिले के देवरबीजा पहुंचे सीएम ने 128 करोड़ के 115 विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवरबीजा को उपतहसील का दर्जा दिया है. साथ ही सर्व सुविधायुक्त टाउन हॉल की सौगात भी दी है. केशडबरी में धान खरीदी केंद्र घोटमर्रा में उपस्वास्थ्य केंद्र की भी घोषणा की गई है. सलधा में जिला सहकारी बैंक शाखा एवं शिवनाथ नदी में तटबंध की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details