छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पक्षी महोत्सव के समापन में शामिल हुए सीएम बघेल - Bird Festival in Bemetra

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गिधवा-परसदा गांव में चल रहे पक्षी महोत्सव के समापन में शामिल हुए. सीएम ने विदेशी मेहमानों का दीदार किया. जिले को 158 करोड़ 43 लाख रुपए के विकासकार्यों की सौगात भी दी.

CM bhupesh Baghel attended the conclusion of the bird festival
पक्षी महोत्सव में भूपेश बघेल

By

Published : Feb 2, 2021, 7:58 PM IST

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवागढ़ ब्लॉक के नगधा गांव पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री गिधवा-परसदा गांव में चल रहे पक्षी महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने 25 वर्षों से गांव में डेरा डाले हुए विदेशी मेहमानों का दीदार भी किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को 158 करोड़ 43 लाख रुपए के विकासकार्यों की सौगात भी दी.

पक्षी महोत्सव में भूपेश बघेल

पढ़ें-उस पक्षी महोत्सव की खासियत जान लीजिए, जिसका समापन सीएम बघेल करेंगे

गिधवा-परसदा में पक्षी महोत्सव का समापन हो गया है. सीएम भूपेश बघेल इस महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे. सीएम ने पक्षियों की जानकारी के लिए अलग-अलग जगहों का भ्रमण किया. विशेषज्ञों ने सीएम को पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री बघेल ने परसदा गांव में विदेशी मेहमानों का दीदार किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गिधवा-परसदा में प्रति वर्ष पक्षी महोत्सव का आयोजन होगा और वन पक्षियों के प्रति जागरूकता के लिए ऐसे आयोजन होते रहेंगे.

पक्षी महोत्सव में सीएम

विदेशी मेहमानों का किया दीदार

गिधवा-परसदा में पक्षी महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग पक्षियों के दीदार करने पहुंचे. लोगों ने 52 एकड़ में फैले जलाशय के विभिन्न कोनों से आए विदेशी मेहमानों का दीदार किया. महोत्सव में जलीय और थलीय पक्षियों का खूबसूरत संसार है, जो पिछले 25 वर्षों से लगातार गांव के इस तालाब में पहुंचते हैं.

विदेशी पक्षी

विकासकार्यों का लोकार्पण

सीएम ने 16 विकासकार्यों जिसकी लागत 124 करोड़ 81 लाख 39 हजार रुपये उसका लोकार्पण और 37 विकासकार्यों का भूमि पूजन किया है. जिसकी लागत 33 करोड़ 61 लाख रुपये है.

विदेशी पक्षियों को कैमरे में किया कैद
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल संसाधन विभाग नवागढ़ के 15 करोड़ 97 लाख के विकासकार्यों का लोकार्पण किया. सकरी फेस टू मुख्य नहर और साख नहरों का रिमाडलिंग लाइनिंग और पक्के विकासकार्यों का लोकार्पण किया.
  • साजा विधानसभा क्षेत्र के नर्मदा विवर्तन योजना के मुख्य नहर और लघु निर्माण के रिमांडलिंग लाइनिंग और पक्के कार्यों की निर्माण की राशि 15 करोड़ 70 लाख का लोकार्पण किया.
  • चाकापेंड्रा रनबोड प्रतापपुर मार्ग 24 किमी 60 करोड़ का लोकर्पण किया.
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 503 लाख के सड़क का भूमिपूजन किया.
    सीएम ने ली पक्षियों की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details