छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने बेमेतरा को सड़क निमार्ण कार्यों की सौगात दी - Gift given for road construction in Bemetara

बेमेतरा में सीएम बघेल (CM Baghel ) ने 152 करोड़ 83 लाख 56 हजार रुपये के सड़क निमार्ण कार्य का भूमि पूजन किया. जिसमें अपने मंत्रिमंडल के साथ रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

CM Baghel
सीएम बघेल ने दी सौगात

By

Published : Sep 19, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 9:20 PM IST

बेमेतरा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने शुक्रवार को 152 करोड़ 83 लाख 56 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री बघेल अपने मंत्रीमंडल के साथ रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेमेतरा जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने जिले में 152 करोड़ 83 लाख 56 हजार रुपए की लागत से 24 सड़कों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया.

सीएम बघेल ने बेमेतरा को सड़क निमार्ण कार्यों को लेकर दी सौगात

152 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of Corona) का प्रभाव कम होते ही प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है. सीएम भूपेश ने कहा कि जून में ही वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कुल 8 हजार 188 कार्यों का कुल लागत 6 हजार 845 करोड़ का भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए 238 करोड़ रुपए लागत की 658 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था. जिस पर तेजी से काम जारी है. आज बेमेतरा जिला के सड़क निर्माण कार्य के लिए 152 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया.

प्रदेश में स्कूल आंगनबाड़ी के मार्ग होंगे दुरुस्त: सीएम

मुख्यमंत्री बघेल ने उद्बोधन में बताया कि जन सामान्य की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी शासकीय भवनों, चिकित्सालयों, स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ियों आदि को मुख्य मार्गों से बारहमासी सड़कों से जोड़ने के लिए 'मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना' शुरू की गई है. इस योजना के तहत 2,262 कार्यों के लिए 266 करोड़ रुपए स्वीकृत भी कर दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 19, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details