बेमेतरा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को बेमेतरा जिले के ग्राम बावामोहतरा में डड़सेना कलार समाज के सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक हितग्राही को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी. जिसके बाद सीएम ने ट्रैक्टर चलाया. उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक आशीष छाबड़ा ने भी ट्रैक्टर की सवारी की.
ट्रैक्टर में सवार होने पर मुख्यमंत्री को अपनी खेती-किसानी से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हो गयी. इस दौरान उन्होंने हितग्राही सुरेन्द्र को शुभकामनाएं दी.