Bhoomi Samman 2023: बेमेतरा और सरगुजा को मिला भूमि सम्मान 2023, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
Bhoomi Samman 2023 बेमेतरा के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भूमि सम्मान से सम्मानित किया है. इसके तहत पीएस एल्मा को प्लेटिनम सर्टिफिकेट सम्मान दिया गया है. यह अवॉर्ड बेमेतरा जिले में किए गए कार्य के लिए बेमेतरा डिस्ट्रिक्ट को मिला है. जिसका पुरस्कार कलेक्टर ने ग्रहण किया है. सरगुजा को भी भूमि सुधार के क्षेत्र में यह सम्मान दिया गया है.
बेमेतरा और सरगुजा को मिला भूमि सम्मान 2023
By
Published : Jul 18, 2023, 8:08 PM IST
बेमेतरा: बेमेतरा प्रशासन को भूमि प्रबंधन में बेहतरीन कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. जिला प्रशासन को भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से नवाजा गया है. यह पुरस्कार दिल्ली में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बेमेतरा कलेक्टर पीएस एल्मा को प्रदान किया. विज्ञान भवन में यह खास सम्मान समारोह आयोजित किया गया था.
भूमि प्रबंधन में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मान: देश के विभिन्न जिलों में भूमि प्रबंधन के लिए कार्य करने वाले जिला प्रशासन को यह सम्मान दिया गया. जिसके तहत छत्तीसगढ़ के दो जिलों का चयन हुआ था. इसमें सरगुजा और बेमेतरा को भी भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. बेमेतरा के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने राष्ट्रपति के हाथों भूमि सम्मान 2023 हासिल किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी टीम में डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, सब रजिस्ट्रार वाणी अवस्थी मौजूद थीं
सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं: भूमि सम्मान मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा जिला प्रशासन को बधाई दी है. सरगुजा को भी भूमि सम्मान मिलने पर सीएम ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि " डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकॉर्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के तहत प्रदेश में बेहतर काम हुए हैं. जिससे आम लोगों को भूमि संबंधी जानकारियां मिलना आसान हुआ है". भारत के 9 राज्यों के कुल 68 जिलों को यह सम्मान मिला है.
बेमेतरा और सरगुजा में जमीन सुधार में हुए बेहतर कार्य: बेमेतरा और सरगुजा जिले में जमीन सुधार को लेकर बेहतर कार्य किया गया है.डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत बेमेतरा और सरगुजा में लगभग 95 फीसदी कार्य किया जा चुका है. इसके तहत लैण्ड रिकार्ड का डिजिटाइजेशन, पंजीयन कार्यालय से कॉर्डिनेशन और मॉडल रिकॉर्ड रूम की स्थापना जैसे कार्य शामिल हैं. सरगुजा और बेमेतरा भूमि प्रबंधन की दिशा में देश के टॉप जिलों में शामिल है.