छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: मृतक के परिजनों को मिला सहायता राशि का चेक, पुणे में दीवार ढहने का मामला - बेमेतरा

कलेक्टर ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि दी. वहीं आरबीसी के तहत 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

मृतक के परिजनों को मिला सहायता राशि का चेक

By

Published : Jul 4, 2019, 9:27 PM IST

बेमेतरा:महाराष्ट्र के पुणे में 22 फीट ऊँची दीवार झोपड़ी पर गिरने से जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम हाथाडाडू के 2 मजदूर दम्पति की मौत हो गई है. मामले में कलेक्टर ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि दी. वहीं आरबीसी के तहत 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

मृतक के परिजनों को मिला सहायता राशि का चेक

बता दें कि पुणे में आधी रात 22 फीट ऊँची दीवार सीधे झोपड़ी पर गिर गई थी, जिसमें छतीसगढ़ के 4 मजदूरों की मौत हो गयी थी, जिसमें 2 मजदूर राधे पटेल और ममता पटेल बेमेतरा जिले में ग्राम हाथाडॉडू के रहने वाले थे. वहीं 2 अन्य मजदूर बलौदाबाजार के किरवई के रहने वाले बताये गए हैं.

शव लेने रायपुर पहुंचे परिजन
महाराष्ट्र प्रशासन से शव लाने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रवि कुर्रे एवं गांव के कोतवाल और परिजन रायपुर पहुंचे, जहां से शव लाकर गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं जेतू और प्रदेशनिनबाई के शव को बलौदाबाजार रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details