बेमेतरा : नगर में चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की धूम है. जिले के हिंदू संगठन, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना सहित तमाम हिंदू संगठन के युवाओं ने नगर में बाइक रैली निकाली. इससे पूरा बेमेतरा भक्तिमय हो गया.
नगर में हिंदू नववर्ष की धूम, बेमेतरा में लहराए गए भगवा झंडे - chaitra navratra
बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड में भारत माता की आरती की गई साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. इस आयोजन में नगरवासी और युवा शामिल हुए.
नगर में हिंदू नववर्ष की धूम
शाम को नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में भारत माता की आरती की गई. साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. इस आयोजन में नगरवासी और युवा शामिल हुए.
हिंदू नववर्ष के कारण नगर के मुख्य चौराहे और घरों में भगवा झंडे लगे दिखाई दिए. रैली की शुरुआत राम मंदिर से की गई, जो नगर के विभिन्न गली मोहल्ले और चौक-चौराहे से गुजरते हुए पुराना बस स्टैंड में खत्म हुई.