बेमेतरा:नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार को आखिरी दिन था. भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी के समक्ष नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की.
गाजे-बाजे के साथ प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन बता दें, नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने दल बल के साथ नाचते गाते नामांकन जमा किया. सभी ने जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बात दें कि दोनों हीं पार्टी में टिकट वितरण को लेकर सतर्कता बरती गयी है और पुराने चेहरे के साथ ही युवाओं को भी मौका दिया गया है.
नगर पालिका में पार्षद पद के लिए कुल 67 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया. नगर पालिका बेरला से 43 आवेदन आए, नगर पंचायत साजा से 53, नगर पंचायत देवकर 41, नगर पंचायत परपोड़ी के लिए 47, नगर पालिका थानखम्हरिया के लिये 57, नगर पंचायत नवागढ़ के लिए 54 आवेदन आए.
जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है और नगर पालिका में हमारी पूरी 21 सीट आ रही है. वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका में जब कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब भाजपावालों ने विकास में रोड़ा डाला और भाजपा के शासन काल में पालिका में कोई कार्य नहीं हुआ.