बेमेतरा: जिले में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए देश के प्रसिद्ध डॉक्टर 22 फरवरी को बेमेतरा जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे और परामर्श देंगे. इसमें मुंबई के विश्व प्रसिद्ध कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिनेश पेंडारकर और उज्जैन मध्य प्रदेश के डॉक्टर सीएम त्रिपाठी शामिल मौजूद रहेंगे.
बेमेतरा: 22 फरवरी को जिला अस्पताल में कैंसर पीड़ितों का होगा मुफ्त इलाज - बेमेतरा जिला अस्पताल
22 फरवरी को बेमेतरा जिला अस्पताल में कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए मुफ्त शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर में कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिनेश पेंडारकर और डॉक्टर सीएम त्रिपाठी मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे
बेमेतरा जिला अस्पताल
CHMO डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि मरीजों को जांच के लिए पहले पंजीयन कराना होगा. जिसके बाद ही उनका जांच हो पाएगा. जांच सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगा.
डॉ शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के कक्ष क्रमांक 2 में कुंदनलाल स्वर्णकार के पास संबंधित मरीज अपना पंजीयन करा सकते हैं. बता दें कि जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट खोले जाने ,कीमोथैरेपी शुरू किये जाने के प्रयास किये जा रहे है जिससे कैंसर प्रभावितों को जिले में ही जांच की सुविधा मिल सके.