छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग के दौरान आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता

नगर में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया.

BJP workers fought among themselves in Bemetra
आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Jan 7, 2020, 12:08 AM IST

बेमेतरा:नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग के बाद पालिका के बाहर आते ही भाजपाई पार्षद आपस में ही भिड़ गए. जिसमें भाजपा पार्षदों के बीच जमकर गाली-गलौज के साथ झूमाझटकी भी हुई. पुलिस ने मामले में बीच बचाव किया.

आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

वोटिंग के बाद जैसे ही भाजपा के पार्षद पालिका कार्यालय से बाहर निकले वैसे ही भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से पार्षदों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई. जिसके बाद मामला गरमा गया और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और गाली-गलौज शुरू हो गया.

भाजपा कार्यालय में भी भिड़े कार्यकर्ता
पालिका के बाहर मामला शांत होते ही भाजपा के नेता और पार्षद, भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते भाजपा कार्यालय के बाहर भीड़ जुट गई. कार्यालय के अंदर ही बहस बाजी और गाली गलौज का दौर शुरू हो गया.

कांग्रेस की शकुंतला बनीं अध्यक्ष
बता दें कि 21 वार्ड वाली नगरपालिका में 12 पार्षद भाजपा से चुने हुए हैं. जिसके बाद क्रॉस वोटिंग के चलते बहुमत के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शकुंतला साहू ने कब्जा जमाया. जिसकी सूचना मिलते ही भाजपाई नेता अपने पार्षदों पर तमतमा गए और मामला गरम हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details